गर्मी के दिनों में धूप में काम करना संभव नहीं, वर्क बैन जल्द होगा लागू
खाड़ी देशों में गर्मी के दिनों में धूप में काम करना संभव नहीं है। गर्मी के दिनों में काम करने वाले कर्मचारियों की तबियत खराब होने की संभावना रहती है और उनकी मृत्यु की सूचनाएं मिलती हैं। ऐसी स्थिति में भीषण गर्मी से बचाने के लिए midday वर्क बैन का नियम लागू किया गया है।
इस नियम के अनुसार सभी प्राइवेट सेक्टर कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि भीषण गर्मी के दौरान डायरेक्ट सनलाइट में किसी भी कर्मचारी से काम ना करवाया जाए। सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development ने इस बात की घोषणा की है कि mid day work ban गुरुवार 15 जून से यह नियम लागू कर दिया जाएगा। कामगारों को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक काम करने पर पाबंदी होगी।
कब से लागू होगा वर्क बैन?
बताते चलें कि यह वर्क बैन गुरुवार 15 से लेकर शुक्रवार 15 सितंबर तक लागू रहेगा। सऊदी में ही नहीं बल्कि यूएई, कुवैत और ओमान समेत सभी देशों में Mid day work ban लगाया जाता है ताकि कामगारों से कड़ी धूप में डायरेक्ट सनलाइट के अंदर काम न करना पड़े। अगर कोई नहीं होता इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उस पर 3,000 riyals प्रति कामगार के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।