वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद उसे रिन्यू कराना अनिवार्य
वाहन चालकों के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद उसे रिन्यू कराना अनिवार्य है। लाइसेंस रिन्यू कराने की अनिवार्यता के बावजूद भी कई ऐसे लोग सामने आते हैं जो अपना वाहन का रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराते हैं।
शारजाह पुलिस के द्वारा ऐसे लोगों के लिए एक नई स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम की अवधि 3 महीने होगी जिसमें समय पर रिन्यूअल कराने वाले वाहन चालकों को गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा कई तरह के स्पेशल ऑफर भी दिए जाएंगे।
‘Renew Your Vehicle’ campaign की शुरुवात
दरअसल, शारजाह पुलिस के द्वारा गुरुवार को ‘Renew Your Vehicle’ campaign की शुरुवात की गई। इस अभियान को Arabic, English और Urdu में किया जायेगा ताकि वाहन रिन्यूअल के महत्व को समझाया जा सके। इसकी मदद से वाहन चालकों ने जागरूकता फैलाई जाएगी और कई तरह के इनाम का भी वितरण किया जाएगा। पहले भी इस तरह के अभियान लॉन्च होते रहे हैं।