बैंक ऑफर करता है स्पेशल फिक्स डिपोजिट स्कीम
बैंकों के द्वारा सीमित समय के लिए ग्राहकों के लिए special fixed deposit की स्कीम दी जाती है। Punjab & Sind Bank के द्वारा भी एक स्पेशल फिक्स डिपोजिट की स्कीम दी जा रही है। बैंक PSB FD-555 Days की सेवा दे रहा है जो कि जल्द ही 30 जून, 2023 को समाप्त होने वाला है।
क्या है PSB FD-555 Days स्पेशल फिक्स डिपोजिट स्कीम?
इस स्कीम में ग्राहकों को अपना पैसा 555 दिन के टेन्योर के लिए जमा करना होता है। इस स्कीम के तहत जनरल ग्राहकों को 7.35% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.85% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
इसके अलावा रेगुलर एफडी की बात करें तो Punjab & Sind Bank के द्वारा 2 करोड़ से कम के जमा पर ग्राहकों को 2.80% से लेकर 7.10% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। बैंक 601 दिन के टेन्योर पर 7.00 ब्याज दर और 400 दिन के टेन्योर पर 7.10% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को जनरल ग्राहकों के मुकाबले अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।