कई एजेंटों ने नौकरी के नाम पर दिया धोका
भारतीय महिलाओं को कई एजेंटों ने नौकरी के नाम पर ओमान में फंसा दिया है। सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मिशन होप के तहत इन महिलाओं को बचाने की कोशिश जारी है। वहां से लौटी महिलाओं की जुबान से निकले दास्तां दिल दहलाने वाली है।
इन महिलाओं को इस एजेंटों ने पैसे के लिए बेच दिया था। अब धीरे धीरे यह सारे मामले सामने आ रहे हैं और उन्हें बचाने की कोशिश जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ऐसा मामला सामने आया है जो चौकाने वाला है।
खुद को एजेंट बहन ने महिला को ओमान में बेचा
The Indian Express के अनुसार इस मामले में एक पीड़िता ने अभी दास्तान सुनाते हुए बताया कि उसकी खुद की मौसेरी बहन ने उसे ओमान में बेच दिया था। पीड़िता का अपने पति से तलाक हो गया है और वह गरीबी में अपना जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं।
इस दौरान उनकी मौसेरी बहन ने कांटेक्ट किया जो कि ओमान में रहती है। बहन ने पीड़िता से एक अच्छी जिंदगी का वादा कर ओमान बुलाने की कोशिश की। ओमान में भारतीय महिलाओं के साथ हो रही ठगी को ध्यान में रखते हुए पीड़िता ने सबसे पहले मना कर दिया। लेकिन जब उसकी बहन ने कहा कि उसकी होते हुए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी तो वह ओमान जाने के लिए तैयार हो गई।
जब पीड़िता April 26, 2023 को शारजाह पहुंची तो एक महिला और पुरुष ने एयरपोर्ट पर उसे रिसीव किया। इसके बाद पीड़िता का पासपोर्ट छीन लिया गया और उन्हें खाना नहीं दिया गया।
नियोक्ता ने बिना खाना पानी के एक पैर पर खड़े रहने के लिए मजबूर किया
बाद में नियोक्ता ने उससे एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मजबूर किया जिसपर लिखा था कि वह अपनी मर्जी से ओमान में काम करने के लिए आई है और 2 साल से पहले काम छोड़कर जाने की स्थिति में उसे Rs 1.50 लाख रुपए चुकाने होंगे।
पीड़िता ने जब उस डॉक्यूमेंट पर साइन करने से मना कर दिया तब उसे बिना खाना पानी के पांच दिन तक एक पैर पर खड़े रहने की सजा दी गई। इस दौरान वह बेहोश हो गई थी।