तीर्थ यात्रियों को सऊदी हज पर पहुंचाने के लिए 75 फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई है
मंगलवार को कुवैत Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने कहा है कि तीर्थयात्रियों को सऊदी पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि तीर्थयात्रियों को सऊदी पहुंचाने के लिए 75 फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई है जिसमें 9000 छात्रों को हज पर भेजा जाएगा।
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Deputy Director General for Planning and Projects Affairs Saad Al-Otaibi ने कहा है कि डीजीसीए ने चुनिंदा सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर हज की व्यवस्था में लगा हुआ है। वहीं तीर्थ यात्रियों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है कि वह नकली लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें वर्ना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश
डीजीसीए Ministry of Interior, Ministry of Awqaf and Islamic Affairs और the General Administration of Customs के साथ हज सीजन की व्यवस्था कर रहा है। हज यात्रियों को लेकर पहली उड़ान शुक्रवार, 23 जून से सऊदी के लिए रवाना होगी।