Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने नई गाड़ी को खरीदा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस गाड़ी के साथ एक रील शेयर करी है। उस रील से पता चला है कि। यह रेंज रोवर गाड़ी का Autobiography वेरिएंट लग रहा है, जिसकी कीमत लगभग ₹3 करोड़ है और इस आर्टिकल में इस गाड़ी के बारे में खास चीजें बताई गई है।
Shikhar Dhawan की नई ₹3 करोड़ वाली गाड़ी के खास फीचर्स
इस गाड़ी में AWD यानी की ऑल-व्हील ड्राइव ड्राइव टाइप मिलता है और 14 kmpl तक की इस गाड़ी की माइलेज है और कंपनी की तरफ से यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है, Land Rover कंपनी को भारत की मशहूर कंपनी TATA own करती है, इस गाड़ी में 5 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। पहला SE, दूसरा HSE, तीसरा Autobiography जो शिखर धवन ने खरीदा है, चौथा First Edition और पांचवा SV।
Range Rover की कीमत 2.39 करोड़ से शुरू होती है
Land Rover कंपनी के इस Range Rover गाड़ी की कीमत 2.39 करोड़ से शुरू होती है। बेस वेरिएंट के लिए और 4.17 करोड़ से टॉप वेरिएंट की कीमत शुरू होती है इस गाड़ी में 2996cc से लेकर 4395cc का इंजन मिलता है। 345 bhp से लेकर 394 bhp की पावर मिलती है। यह गाड़ी फ़ोर-सीटर, फाइव-सीटर और सेवन-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन में ऑफर की जाती है।