Power Sector Sector Stock RPOWER लोगों को नुकसान देना शुरू कर दिया है. जहां एक और आज Suzlon Energy ने ₹14 का आंकड़ा छुआ वहीं दूसरी ओर RPOWER कैसे यार आज 4% तक गिरे जिसके वजह से आज इंट्राडे में इस शेयर की कीमत 14.15₹ तक पहुंची.
Suzlon के वजह से चर्चा में आ चुकी हैं यह कंपनियां.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर के चढ़ने के वजह से कई पावर सेक्टर की कंपनियां हैं जो अभी निवेशकों के लिए काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें रिलायंस पावर (RPOWER), जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड प्रमुख हैं.
रिलायंस पावर के शेयर हाल ही में ₹16 तक पहुंच गए थे लेकिन पिछले 5 दिनों में कंपनी ने 5.94% का घाटा दिया है वह पिछले 5 साल की बात करें तो इस कंपनी ने 55.31% का नुकसान निवेशकों को दिया है कभी ₹300 के आसपास पहुंचने वाला यह शेयर आज ₹14 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है.
महज 6 रुपए में JPPOWER बन रहा है निवेशकों का नया ठिकाना
4.15 हजार करोड़ रुपए के मूल्यांकन वाली या कंपनी निवेशकों के लिए पिछले 5 सालों में अति लुभावनी साबित हुई हैं. महज 55 पैसे तक पहुंच चुकी 27 मार्च 2020 को इस कंपनी के शेयर आज ₹6 पर हैं. निवेशकों को इसके वजह से 10 गुना से ज्यादा लाभ मिला है.
पिछले 6 महीने की बात करें तो कंपनी ने 7.35 ₹ से 6 रुपए का सफर तय किया है और इससे निवेशकों को 17.69% का नुकसान हुआ है. कंपनी का 52 सप्ताह का निचला स्तर 5.15 रुपए है. अगर यह शेयर और गिरता है तो जल्द ही 52 सप्ताह के निचले स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.