रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी
रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ अहम बातों को अवश्य जानना चाहिए। दरअसल, रेलवे के द्वारा कुछ चुनिंदा परिस्थितियों में यात्रियों को मुफ्त भोजन की सुविधा दी जाती है। रेलवे में यह नियम बनाया गया है ताकि यात्रियों को कई तरह की परेशानियों से बचाया जा सके।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने भी से संबंधित जानकारी यात्रियों को दी है ताकि वह परेशानी में इसका लाभ उठा सकें। रेलवे के द्वारा दिए जा रहे इस सुविधा का लाभ उठाकर आप उसमें स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
किन यात्रियों को रेलवे मुफ्त में देता है भोजन?
बताते चलें कि रेलवे के द्वारा यह सेवा चुनिंदा यात्रियों को भी दी जाती है। यह सुविधा केवल उन्हीं यात्रियों को दी जाती है जिनकी ट्रेन निर्धारित समय से लेट है। जी हां, अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपकी ट्रेन लेट है तो आपको रेलवे की तरफ से निशुल्क भोजन का लाभ दिया जाएगा।
सेवा का लाभ केवल एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को दी जाती है जिनकी ट्रेन 2 घंटे या इससे अधिक लेट है। यानी कि शताब्दी, राजधानी आदि ट्रेनों से यात्रा के समय इसका लाभ उठा सकते हैं।