Hyundai: इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी की जून 2023 वाले महीने में जितनी भी टोटल गाड़ियां बिकी हैं, उनकी सेल पोर्ट बाहर निकल कर आ गई है और ईयर-ओवर-ईयर कंपनी की सेल में 2.04% की ग्रोथ हुई है।
Hyundai की जून 2023 की टोटल सेल
हुंडई कंपनी के जून 2023 वाले महीने में टोटल 50,001 यूनिट बिके हैं। अगर इसे जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाले महीने में इस कंपनी के 49,001 यूनिट बिके थे। पूरे 1000 यूनिट का डिफरेंस आया है सेल में
टोटल 65,601 यूनिट बिके
हुंडई कंपनी ने जून 2023 में 15,600 यूनिट को एक्सपोर्ट किया और जून 2022 वाले महीने में कंपनी ने 13,350 यूनिट को एक्सपोर्ट किया था, टोटल 65,601 यूनिट हुंडई कंपनी के बिके हैं।
दूसरे क्वार्टर में टोटल 1,48,303 यूनिट बिके
हुंडई कंपनी के 2023 के दूसरे क्वार्टर में टोटल 1,48,303 यूनिट बिके हैं, अगर इसे 2022 के दूसरे क्वार्टर से कंपेयर करे ईयर-ओवर-ईयर सेल में 9.61% की ग्रोथ देखने के लिए मिली है।