Nexon Facelift: टाटा कंपनी की नेक्सॉन SUV का फेसलिफ्ट वर्जन इंडियन कार मार्केट में अगली साल शुरुआती महीनों में डेब्यू किया जा सकता है? और इस फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी की तरफ से गाड़ी के फ्रंट साइड और रियर साइड में डिजाइन में बदलाव किए जाएंगे और कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को इंडियन रोड पर कंटिन्यू टेस्ट भी कर रही है और टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी की नई फोटो सामने भी आई है।
Nexon Facelift के नए स्टार शेप अलॉय व्हील
इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन की जो लेटेस्ट स्पाई इमेज सामने आई हैं, उनसे पता चला है कि इस गाड़ी में नए अलॉय व्हील मिलेंगे पुरानी नेक्सॉन के मुकाबले में और यह स्टार शेप के अलॉय व्हील होंगे और इस गाड़ी में शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स और इंटिग्रेटेड रूफ स्पॉयलर भी ऑफर किया जाएगा और नए डिजाइन वाली LED टेल लाइट भी मिलेगी।
कीमत 8.50 लाख से लेकर 15 लाख के बीच हो सकती है?
TATA कंपनी की इस फेसलिफ्ट का जो प्राइज़ हैं, वो एस्टिमेटेड किया जा रहा है 8.50 लाख से लेकर 15 लाख के बीच और इस गाड़ी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा सकता है? जिसे Auto Expo 2023 में कंपनी ने शोकेस किया था। यह इंजन 123bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करता है।जिया?