TATA Motors: टाटा मोटर्स ने यह ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि 17 जुलाई 2023 कंपनी से सभी ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल की जो कीमतें है, वह बढ़ जाएंगी। पहले के मुकाबले में टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियां महंगी मिलेंगी और एवरेज सभी गाड़ियों की कीमत 0.6% तक बढ़ जाएगी।
TATA Motors की गाड़ियों की नई कीमत क्या होगी?
इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर्स की सबसे अफॉर्डेबल गाड़ी TATA Punch है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत ₹6,59,965 है। लेकिन इस गाड़ी की कीमत में 4 से 5 हजार रुपए तक प्राइस बढ़ेगा और इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत बेस वेरिएंट के लिए ₹6,65,000 हो सकती है।
TATA FREST भी बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है?
टाटा मोटर्स करंटली अपनी गाड़ियों को अपडेट करने में लगी हुई है। जैसे टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन भी कंपनी टेस्ट कर रही है और टाटा सफारी और टाटा हैरियर का भी फेसलिफ्ट वर्जन टेस्ट कर रही है। कंपनी की नई एसयूवी TATA FREST भी बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है।