भारतीय शेयर बाजार आज खुलने के साथ ही हरे निशान में लोगों के चेहरे को खिलाते हुए खुला. निफ्टी ने जहां आज 19400 से ऊपर का आंकड़ा छुआ वही सेंसेक्स ने सर्वकालीक उच्चतम स्तर 65586 का स्तर छुआ. भारतीय शेयर बाजार में आज बजाज फाइनेंस के शेयर और बजाज फाइनेंसर लिमिटेड के शेयर निवेशकों को मालामाल करने वाले रहे।
क्यों मुनाफे में है आज है बजाज फाइनेंस का शेयर ?
बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 32 फ़ीसदी बढ़ा है और यह अब बढ़कर 2.7 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शानदार नतीजे इस रैली के पीछे का प्रमुख कारण रहे हैं।
7% से ऊपर पिछला बजाज फाइनेंस का शेयर।
खबर लिखे जाने तक बजाज फाइनेंस के शेयर 7% से ज्यादा चर्च कहते हैं और ₹520 के मुनाफे के साथ आज ₹7855 पर ट्रेडिंग कर रहे थे।
Bajaj Finserve के शेयर भी उछले 5% से ज्यादा।
बजाज के फाइनेंसर नतीजे के साथ हैं इस कंपनी के शेयर आज उछलकर 1624 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के निवेशकों को आज एक मोस्ट 5.45% का रिटर्न मिला है वही पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 11.32% ऊपर चढ़ा है।
इस शेयर के 52 सप्ताह के निचले स्तर की बात करें तो वाह महा 1215 रुपए है वह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर की बात करें तो वह 3569 रुपए हैं।