भारतीय कॉरपोरेट जगत के सबसे बड़े विलय के बाद बने HDFC BANK ने अपने ग्राहकों को सबसे पहला तोहफा प्रस्तुत कर दिया है. एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले काफी ज्यादा फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरें उपलब्ध हो रही हैं. बजार पूंजीकरण के हिसाब से एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़े बैंकों में से एक हो गया.
ग्राहकों को बैंक ने भेजा स्पेशल में।
ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के तरफ से मर्जर के बाद ईमेल भेजे जाने शुरू कर दिए गए हैं। बैंक में खाता रखे ग्राहकों को या सारी जानकारी दे दी गई है कि इस मार्केट के बाद एचडीएफसी एर्गो और एचडीएफसी लिमिटेड की सारी सेवाएं एचडीएफसी बैंक में उपलब्ध होगी।
स्पेशल ब्याज दर को लेकर दी गई जानकारी।
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर सूचित किया है कि एचडीएफसी बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को 7.75% का अधिकतम ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दर एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को 1 जुलाई से मिलने शुरू हो जाएगी।
2 करोड़ रुपए से कम राशि को फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को सामान्य तौर पर 4 साल 7 महीने के लिए 7.25% का ब्याज दर उपलब्ध कराया जाएगा वहीं वरिष्ठ नागरिकों को जीरो दशमलव 5% का अतिरिक्त ब्याज दर उपलब्ध कराया जाएगा इसके वजह से उन्हें 7.75% का ब्याज दर हासिल होगा।