कम कीमत में कर सकते हैं कहीं भी यात्रा
आईआरसीटीसी की तरफ से इच्छुक यात्रियों को देश-विदेश घुमाने का कार्यक्रम जारी है। इस दौरान यात्रियों को किफायती कीमत में देश विदेश घूमने का मौका दिया जा रहा है। अगर आपने कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रेलवे के द्वारा दिए जा रहे इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहिए।
आईआरसीटीसी इस बार यात्रियों को गुजरात घूमने का मौका दे रहा है। इस टूर पैकेज में कम खर्च में आपका ही खूबसूरत स्थान घूम सकते हैं। Kewadia With Ahmedabad Ex Mumbai रखा नामक इस टूर पैकेज में यात्रियों को घूमने का मौका मिलेगा।
कितने दिन की होगी सैर?
यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का होगा। इस दौरान यात्रियों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद और वडोदरा की मशहूर जगहों पर यात्रियों को घुमाया जाएगा।
Here's your chance to take an exciting tour of Vadodara and Ahmedabad with the Kevadia With Ahmedabad Ex Mumbai #tourpackage.
Book now on https://t.co/KDhIkbCS07#azadikirail #irctctourism #IRCTC @incredibleindia @tourismgoi @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 7, 2023
कितना लगेगा किराया?
इस दौरान यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। टिकट के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर, होटल, ट्रैवल इंश्योरेंस और एसी व्हीकल से घूमने की सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं। 15,440 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया लगेगा।