ईमानदारी ने चौकाया
हर तरफ लोग लूटने के लिए बैठे हैं, ऐसी कहावतें आपने जरूर सुनी होंगी लेकिन कहीं न कहीं किसी न किसी में अच्छाई बाकी है जिसके कारण यह दुनिया टिकी है। हीरालाल मंडल नामक कैब ड्राइवर ने इस बात को सही साबित करते हुए वह कारनामा कर दिखाया है जिससे सभी को सीख लेनी चाहिए।
दरअसल, हीरालाल के कैब में विवेक नामक शख्स का फोन छूट गया था। (@IamShajanSamuel) नामक यूजर ने 18 जुलाई को ट्विटर के माध्यम से यह दिलचस्प कहानी सुनाई है जो वाकई में बताती है कि अभी भी दुनिया में मानवता जीवित है।
जब विवेक का फोन खो गया तो छोड़ दी थी उम्मीद
जब विवेक का फोन खो गया तो उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। कैब ड्राइवर का नंबर न होने के कारण उन्हें लगा कि अब फोन हांथ से गया। लेकिन उनके आश्चर्य का ठिकाना तब नहीं रहा जब पता चला कि हीरालाल मंडल खेद उनका फोन लौटने के लिए आए हैं। इसके पहले भी एक विदेशी का पर्स छूटा था तो उन्होंने उसे पहुंचाया था।