करीब 700 Filipino महिला और पुरुषों को भेजा गया उनके देश
कुवैत में तीन महीने के अंदर करीब 700 Filipino महिला और पुरुषों को उनके देश वापस भेज दिया गया है। दूतावास शेल्टर की बंदी के बाद Filipino कामगारों की संख्या में कमी आई है। इस बात की जानकारी मिली है कि यह डिपोर्टेशन कामगार के खुद के खर्चे पर या दूतावास के खर्चे पर किया गया है।
कामगार के यात्रा और एयरलाइन टिकट के लिए स्पॉन्सर से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। पहले कई लोग अवैध तरीके से बाहर जाने का प्रयत्न कर रहे थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और इससे नियमों का उल्लंघन हुआ।
दूतावास के शेल्टर में 500 Filipino कामगार
इस बात की जानकारी मिली है कि दूतावास के सेंटर में करीब 500 Filipino कामगारों को रखा गया है जिन्हे गिरफ्तार किया गया था। इन सभी लोगों को General Department of Deportation के द्वारा वापस उनके देश भेज दिया गया है।
इसके अलावा कई ऐसे प्रवासी है जिन पर ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन लगाया गया है। एसी स्थिति में ऐसे 130 कामगारों को government shelter center में रखा गया है।