लाखों करोड़ों की रकम बैंक में कर देते हैं जमा
कोई भी व्यक्ति जब अपने पैसे बैंक में जमा कराने के लिए जाता है तो उसे भरोसा होता है कि बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा उसके पैसे को सुरक्षित तरीके से रखा जायेगा। इसी विश्वास के साथ वह अपने लाखों करोड़ों की रकम को बैंक में जमा करा देता है। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनमें कर्मचारियों के द्वारा ही ग्राहकों को ठगी का मामला सामने आता है।
एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें एक 82 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बैंक के कर्मचारियों ने ही किया 35 लाख रुपए का घोटाला
इस बात की जानकारी मिली है कि यह मामला पनकी, गंगागंज स्थित एक बैंक का है। यहां पर बैंक कर्मचारियों ने मिलकर 82 साल के बुजुर्ग को 35 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले 35 लाख रुपए की जमीन बेचकर एफडी कराने के लिए बैंक पहुंचे थे। अधिकारियों ने उन्हें वहां पर एफडी कराने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें सिग्नेचर कर ने को कहा और कुछ फर्जी कागज दिखाकर घर भेज दिया।
बाद में जॉब वह अपने घरवालों को लेकर बैंक पहुंचे तो अधिकारियों ने उनके साथ बदतमीजी कर भगा दिया। इस घटना को सीसीटीवी कैमरे में साफ साफ देखा जा सकता है। मामले की जांच जारी है।