लाखों करोड़ों की कमाई गवां बैठते हैं
घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे बढ़ाने के लिए लोगों के द्वारा कई तरह के उपाय अपनाए जाते हैं। हालांकि कई बार इसी चक्कर में लोग अपनी लाखों करोड़ों की कमाई गवां बैठते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की फ्रॉड में एक रिटायर कर्मचारी ने अपने 31 लाख रुपए गवां दिए हैं। पीड़ित को टेलीग्राम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें ऑनलाइन पार्ट टाईम की बात कही गई थी।
सबसे पहले पीड़ित को यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने और उसका स्क्रीनशॉट भेजने की बात कही गई। इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए हैं जिसकी वजह से पीड़ित को लेकर की यह फ्रॉड नहीं है।
धीरे धीरे आरोपी को जाल में फंसाया
इसके बाद आरोपी को धीरे-धीरे जाल में फंसाया गया। उसे crypto currency सहित कई तरह के स्कैम में फंसाया गया। पीड़ित से कहा गया कि अगर वहां पर निवेश करते हैं तो उन्हें काफी फायदा होगा। इसके बाद में धीरे-धीरे करके 31 लाख रुपए तक गवां बैठे।
इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आसान आमदनी की राह बिल्कुल ना अपनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इस दुनिया में हर एक चीज के लिए कोई ना कोई कीमत चुकानी पड़ती है ऐसी स्थिति में अगर आपको कोई चीज मुफ्त में भी मिल रही है खासकर पैसे तो सावधान हो जाएं। छोटी सी लालच जिंदगी तबाह कर सकती है।