Land Rover Velar Facelift: लैंड रोवर कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी प्रीमियम SUV रेंज रोवर वेलार के फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. इस फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत ₹93 लाख है (ex-showroom, India) और लैंड रोवर कंपनी की यह नई वेलार फेसलिफ्ट सिंगल HSE ट्रिम में ही अवेलेबल होगी 2 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ, कंपनी ने इस प्रीमियम SUV की बुकिंग पिछले हफ्ते ही ओपन करी थी।
Land Rover Velar Facelift: डिलिवरी सितंबर 2023 से शुरू?
इस गाड़ी की डिलिवरी एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि सितंबर 2023 से शुरू हो जाएगी? इस गाड़ी में 1 पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाएगा, यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में जैगुआर कंपनी की F-Pace और Porsche कंपनी की Macan को कड़ी टक्कर देगी, इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में रीडिजाइन्ड डैशबोर्ड मिलेगा।
Land Rover Velar Facelift ₹3.59 लाख ज्यादा महंगी है
यह फेसलिफ्ट मॉडल आउटगोइंग मॉडल से ₹3.59 लाख ज्यादा महंगा है, पुरानी रेंज रोवर वेलार की कीमत ₹89.41 लाख थी HSE पेट्रोल वेरिएंट के लिए और नई कीमत ₹93 लाख है और वही डीज़ल वेरिएंट की कीमत भी सेम थी, दोनों डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में ₹3.59 का डिफरेंस है कीमत में।