भारत में सोने की तस्करी की कोशिश
एक बार फिर से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। इस मामले में भारतीय एयरपोर्ट से लाखों का सोना बरामद किया गया है। रविवार को कस्टम अधिकारियों ने Kochi airport से लाखों का सोना बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने सोने का पेस्ट बना लिया था और अपने अंडरगार्मेंट के अंदर छिपा लिया था।
1.005 kg सोना किया गया बरामद
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि आरोपी के पास 1.005 kg सोना बरामद किया गया है जो कि उसने अपने अंडरगार्मेंट में सिले हुए पॉकेट में छिपा लिया था। आरोपी को Kochi airport पर पकड़ा गया है। वह Kuala Lumpur से Kochi आया था।
पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। कई बार लोग सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं और पकड़े जाते हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस होते हैं और किसी भी कीमत पर आरोपी को बचने नहीं देते हैं। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आपको कई तरह की परेशानियों समेत जेल और जुर्माने की सजा भुगतनी पड़ती है।