भारतीय कामगारों के साथ की जाती है ठगी
भारतीय कामगारों के साथ विदेशों खासकर खाड़ी देशों में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओमान से एक महिला को बचाया गया है जिसे लुभावना जॉब ऑफर देकर विदेश भेज दिया गया था लेकिन वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया।
27 December 2022 को महिला एक लोकल एजेंट की मदद से घरेलू कामगार के तौर पर जॉब के लिए ओमान गई थी। Muscat में उतरने के बाद उसे एक ऑफिस में ले जाया गया जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया।
लगातार कराया जाता था काम
महिला ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि उसने नियोक्ता ने कोई बदसलूकी नहीं की लेकिन उससे लगातार काम कराया जाता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने मदद मांगी थी और उसे मदद दी गई। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के Daliganj में अपने घर आकर महिला ने 10 जुलाई को दिल दहलाने वाला बयान दिया। उसने बताया कि उसे यकीन नहीं था कि वह वापस जिंदा भारत लौट आयेगी। उसने कहा है कि अब अपने बच्चों को छोड़कर वह कहीं नहीं जाएगी और लखनऊ में ही काम करेंगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि महिला जहां काम करती थी उस परिवार में 25 से 30 लोग थे, एक बड़ा घर था जिसमें काफी कमरे थे। ऐसी स्थिति में वहां पर साफ सफाई से लेकर हर काम वह करती थी। जिसके कारण दिन के 12 से 14 घंटे काम करती रह जाती थी। फिर उसकी तबियत भी बिगड़ने लगी।