IRCTC की तरफ से एक नई जानकारी
रेलवे यात्रियों के लिए IRCTC की तरफ से एक नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, पेंट्रीकार और रेलवे स्टेशनों के फूड प्लाजा के मेन्यू में कई तरह के बदलाव किए गए हैं जिनका सीधा असर यात्रियों के पॉकेट पर पड़ने वाला है।
बताते चलें कि इस मेन्यू में कई तरह के नए व्यंजन को शामिल किया गया है। यात्रियों को दक्षिण भारतीय व्यंजनों और मोटे अनाज वाले खाना का भी लुत्फ उठाने को मिलेगा। इस मेन्यू में अब 70 व्यंजन दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्वादिष्ट समेत स्वास्थ्य के लिए उत्कृष्ट भोजन का प्रबंध किया जाएगा।
बढ़ गया कीमत, 3 रुपए वाली रोटी मिलेगी अब 10 रुपए में
ट्रेन की पेंट्रीकार में मिलने वाली रोटी की कीमत भी अब बढ़ गई है। पहले जो अतिरिक्त रोटी 3 रुपए में मिलती थी अब उसकी कीमत 10 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा डोसा 50 रुपये, गुलाब जामुन 20 रुपये, बर्गर 50 रुपये, ढोकला सौ ग्राम 30 रुपये, पनीर पकौड़ा 25 रुपये का मिलेगा।