भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी
कुवैत में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। Kuwait Meteorology Department ने कह है कि वीकेंड के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। KMD के Marine Forecast division के हेड Yasser al Bloushi ने कहा है कि कई इलाकों में बेहद गर्म हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही धूल उड़ने की भी संभावना है।
49 degrees तक पहुंच सकता है तापमान
इस बात की जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46 से लेकर 48 degrees और रात में तापमान 32 से लेकर 35 degrees तक रह सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि शनिवार को भी तापमान में गर्मी बनी रहेगी।
इस दौरान खुले में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वर्ग में लागू है। कामगारों सहित सभी नियोक्ताओं से यह अपील की गई है कि वह किसी भी कीमत पर वर्क बैन के नियम का उल्लंघन ना करें। ऐसा करने की स्थिति में भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।