अरब में रहने और काम करने के लिए है Emirates ID card जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात में रहने और काम करने के लिए Emirates ID card जरूरी है। UAE government के द्वारा जारी यह कार्ड सभी लोगों के लिए जरूरी है। UAE में इसे रेजिडेंसी का प्रूफ माना जाता है। सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। आइए जानते हैं Emirates ID card से जुड़ी कुछ जरूरी बातें तो आपको पता होगी चाहिए।
आखिर Emirates ID की क्या है जरूरत?
इसकी जरूरत सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कर्मचारियों को रहती है और इसे रेजिडेंसी के प्रूफ के तौर पर देखा जाता है। वहीं airport immigration desks पर भी इसे आइडेंटिटी प्रूफ तौर पर देखा जाता है। बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और बिल पेमेंट साथ ही सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी Emirates ID की जरूरत होती है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण काम के लिए इस आईडी की जरूरत होती है।
कैसे कर सकते हैं Emirates ID के लिए आवेदन?
Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Authority (ICP) की आधिकारिक वेबसाइट, UAE Pass application या मान्यता प्राप्त टाइपिंग सेंटर की मदद से नए Emirates ID card के लिए आवेदन किया जा सकता है। पहली बार आवेदन के समय ICP या government service centre में जाना होगा ताकि बायोमेट्रिक डिटेल लिया जा सके। कामगारों के लिए नियोक्ता ही इस काम के लिए आवेदन करता है। इसके लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है। 5 वर्किंग डे में यह कार्ड बना दिया जाता है।
एक्सपायरी के बाद अगर कोई एमिरेट्स कार्ड को रिन्यू नहीं कराता है तो एक्सपायरी के 30 दिन के बाद Dh20 per day के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।
Steps to issue and renew residency permit and ID card #IdentityCitizenshipCustomsAndPortSecurity #eServices #GoDigital pic.twitter.com/Z8HNdsPKgk
— Identity, Citizenship, Customs & Port Security UAE (@UAEICP) July 3, 2023