भारतीय मूल की प्रवासी ने बताया जीवन जीने का राज
दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की Canadian प्रवासी ने अपने जीवन के रहस्यों को लोगों के साथ साझा किया है। बताते चलें कि 31 जुलाई को उनकी उम्र 101 साल की हो गई, आज के पर्यावरण और माहौल में इतना लंबा जीवन वाकई में महत्व रखता है। Nibha Chatterjee नामक इस प्रवासी ने अपने खूबसूरत जीवन के राज को हमारे साथ शेयर किया है जिसे सभी को अपनाना चाहिए। उन्हें 100th birthday पर Queen Elizabeth II के द्वारा congratulatory letter भी मिला है। उनका मंत्र है “Just stay positive – and laugh more.”
रोजमर्रा की भागदौड़ जिंदगी, रोज एक एक नई मुसीबत, बढ़ती और बेकाबू जनसंख्या के बीच हर पल तन्हा होता इंसान, किसी ने जीने का सही तरीका नहीं बताया और सीखते सीखते समय ऐसा बीत जाता है कि जीने का समय नहीं मिलता।
मुसीबतों के बिना जिंदगी कहां?
उनके जीवन से हमें यह सिख मिलती है कि जीवन में परेशानियां तो मिलती ही रहेंगी। कभी ऐसा नहीं होता कि एक वक्त के बाद जिंदगी आसान हो जाए। हर दौर में जिंदगी के अपने झमेले हैं। तो वो लोग जो एक दिन सब ठीक हो जाने की उम्मीद में बैठकर मौजूदा समय को चिंतित होकर बीता देते हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि न कल कुछ था न कल कुछ होगा, जो है सो आज हैं। आपको आज ही खुश होना चाहिए, आपको आज ही जीना चाहिए।
तो लोग वो जो एक दिन सब ठीक हो जाने की उम्मीद में स्थिर समय को चिंतित होकर बीता देते हैं उन्हें ये सामान देना चाहिए कि न कल कुछ था न कल कुछ होगा, जो है सो आज हैं। आपको आज ही खुश रहना चाहिए, आपको आज ही जीना चाहिए। याद रखें कि आपके हांथ में आज के सिवा कुछ नहीं होता।
Leo Tolstoy की “Three Questions” स्टोरी में भी यह सीख दी गई है कि जीवन को आसान बनाने के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी है। बस आपको तीन बातों को याद रखना है। पहला कि सबसे अच्छा समय ” अभी ” है। दूसरा सबसे अच्छा और जरूरी व्यक्ति वो है जो आपके सामने है और तीसरा कि सबसे अच्छा काम दूसरों का भला करना है।
सोकर न गवाएं अपनी सुबह और खुद से करें अपना काम
कई लोग सुबह की खूबसूरत इसलिए नहीं महसूस कर पाते क्योंकि वह देर तक सोते रह जाते हैं। जीवन में एक अलग उत्साह और उमंग के लिए आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए और जहां तक हो सके अपने सारे काम खुद से करने चाहिए। Nibha Chatterjee भी कुछ ऐसा ही करती हैं। वह रात में जल्दी ही सो जाती हैं और सुबह में जल्दी उठती हैं। एक्सरसाइज के साथ अपना करीब सारा काम खुद ही करती हैं। साथ ही अपना खाना प्रेम से खाएं और सुबह का नाश्ता कभी भी स्किप न करें।