TATA Punch CNG: टाटा मोटर्स कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में टाटा पंच का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹7.10 लाख से शुरू होती है Pure ट्रिम की और ₹9.68 लाख तक जाती है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में हुंडई एक्सटर को कड़ी टक्कर देगी।
TATA Punch CNG के नए फीचर्स
इस गाड़ी में आपको कंपनी की तरफ से नए फीचर ऑफर किए गए हैं जैसे कि वॉइस असिस्टेंट इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, USb टाइप C चार्जर और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स और इसके साथ ही ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
TATA Punch CNG: इंटीरियर और एक्सटीरियर के नए फीचर्स
LED DRLs और 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि हरमन कंपनी का है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है और रेन सेंसिंग वाइपर, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
TATA Punch CNG: टाटा की ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी
इस गाड़ी में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है और यह गाड़ी टाटा की ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की गई है, जिसे कंपनी ने रिसेंटली पेटेंट फाइल करवाया था इस गाड़ी के दूसरे ट्रिम एड्वेंचर की कीमत ₹7.85 लाखसे शुरू होती है।
TATA Punch CNG: कीमत ₹7.10 लाख से शुरू होती है
शुरुआती ट्रिम Pure की कीमत ₹7.10 लाख से शुरू होती और Adventure ट्रिम की कीमत ₹7.85 लाख से शुरू होती है, Adventure Rhythm ट्रिम की कीमत ₹8.20 लाख से शुरू होती है और Accomplished ट्रिम की कीमत 8.85 लाख से शुरू होती है और Accomplished. Dazzle S ड्रीम की कीमत ₹9.68 लाख से शुरू होती है।