पीड़ित ने गवां दिए 4 लाख रुपए
IRCTC वेबसाइट की मदद से टिकट बुकिंग और कैंसिल करने वाले लोगों के लिए अलर्ट है। इस बात की जानकारी दी गई है कि ट्रेन टिकट कैंसिल करने के दौरान पीड़ित के साथ ठगी हुई जिसमें उन्होंने 4 लाख रुपए गवां दिए। आरोपी ने पीड़ित को रेलवे अधिकारी बनकर कॉल किया था और इसके बाद आसानी से रुपए निकाल लिए लिए।
कैसे हुई ठगी?
पीड़ित एक नकली वेबसाइट पर चले गए थे और वहां से टिकट कैंसिल करने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनसे एक नकली रेलवे अधिकारी ने संपर्क किया। आरोपी ने उन्हें ‘Rest Desk’ डाउनलोड करने की सलाह दी। इस एप के जरिए पीड़ित के फिन का कंट्रोल आरोपियों के हांथ में चला गया। इसके बाद पीड़ित ने अपना बैंक अकाउंट इंफॉर्मेशन और ATM card number भी आरोपी को बता दिया।
इसके कुछ देर बाद ही उसके अकाउंट से पैसा कटने का मैसेज आया। मैसेज देखने के बाद तुरंत बैंक पहुंचे बैंक में पता चला कि उनके अकाउंट से ₹400000 निकाल लिए गए हैं। 4 लाख रुपए उन्होंने फिक्स डिपॉजिट में रखा था।