अनक्लेम अमाउंट को लेकर बड़ी अपडेट
कई बार बैंकों में लोग जमा करने के बाद अपनी रकम को भूल जाते हैं या उनके घर वालों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में उन्हें इस बात का पता कभी नही लग पाता है कि बैंक में उनका पैसा जमा है जिसे कोई क्लेम नहीं किया गया है।
ऐसे में Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा गुरुवार को अनक्लेम अमाउंट को लेकर एक बड़ी जानकारी दी गई है जिसकी मदद से एक सुविधा लोगों के लिए शुरू की गई है। दरअसल गुरुवार को एक centralised web portal – UDGAM (unclaimed deposits – gateway to access information) को लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से ग्राहक एक ही जगह पर सभी बैंकों में अपने अनक्लेम डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। ग्राहक इस बात का पता लगा पाएंगे कि कहीं कोई ऐसा डिपॉजिट तो नहीं जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
ग्राहकों को किया जा रहा है जागरूक
RBI का कहना है कि बैंकों में ऐसे डिपॉजिट की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसे कोई भी व्यक्ति क्लेम नहीं कर रहा है। इसीलिए लोगों में यह जागरूकता बढ़ाने जरूरी है ताकि उन्हें उनके अधिकार का पैसा प्राप्त हो सके। ऐसा देखने को मिलता है कि लोग छोटे शहरों से बड़े शहरों में काम करने के लिए जाते हैं और वहां अपना अकाउंट बैंकों में खोलकर पैसे जमा करते हैं। वह इस बात की जानकारी अपने घर वालों को नहीं देते हैं। फिर उनकी मृत्यु के बाद इस डिपॉजिट के बारे में कोई भी नहीं जान पाता है।
इस पोर्टल की मदद से ग्राहक अपने unclaimed deposits/ accounts के बारे में जान पाएंगे और उसे प्राप्त करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
Reserve Bank Information Technology Pvt Ltd (ReBIT), Indian Financial Technology & Allied Services (IFTAS) आदि बैंकों के सहयोग से इस पोर्टल को बनाया गया है।
अभी केवल 7 बैंकों के लिए दी जा रही है सेवा
बता दें कि यह सेवा अभी फिलहाल केवल 7 बैंकों को दी जा रही है और बाकी बैंकों के लिए चरणबद्ध तरीके से इस सेवा को आगे बढ़ाया जाएगा।