टमाटर की कीमतों से आम जनता है परेशान
टमाटर की कीमतों के मार से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। लगातार टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी आम जनता के लिए परेशानी का विषय है क्योंकि दैनिक जीवन में टमाटर के कई उपयोग हैं। इस विषय में राहत की खबर सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि National Cooperative Consumers’ Federation of India (NCCF) और National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd (NAFED) की तरफ से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर के बिक्री की बात कही गई है।
जी हां आज यानी कि 20 अगस्त से टमाटर को ₹40 प्रति किलो के हिसाब से आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। लोगों को टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार की तरफ से यह प्रयास शुरू किया गया है।
लोगों को दिया जा रहा है कम कीमत में टमाटर
NCCF और NAFED के द्वारा Andhra Pradesh, Karnataka, और Maharashtra की मंडी से उठाकर टमाटर को कम कीमत में देश के अलग-अलग शहरों में जनता तक पहुंचाया जा रहा है। Delhi-NCR, Rajasthan (Jaipur, Kota), Uttar Pradesh (Lucknow, Kanpur, Varanasi, Prayagraj) और Bihar (Patna, Muzaffarpur, Arrah, Buxar) जैसे क्षेत्रों में कम कीमत में टमाटर जनता तक पहुंचाया जा रहा है।