कई स्थानों पर घूमने का मौका मिला
IRCTC की तरफ से कई स्थानों पर घूमने का मौका मिल रहा है। अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। समय-समय पर आईआरसीटीसी की द्वारा यात्रियों को घूमने का मौका मिलता है। किफायती कीमत पर यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर घुमाया जाता है।
एक बार फिर से GAURAV-PUNYA TEERTH YATRA (SZBG08) के द्वारा टूर पैकेज की घोषणा की गई है। टूर पैकेज की मदद से यात्रियों को AYODHYA, HARIDWAR, KASHI, MAHAKALESHWAR, OMKARESHWAR आदि स्थानों पर घुमाया जाएगा।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
यह टूर पैकेज 12 दिनों और 11 रात का होगा। यात्रियों को 3AC & Sleeper class में घूमने का मौका मिलेगा। यात्रा की मदद से तीर्थ स्थलों पर घूमने से मन को शांति मिलेगी। इसकी शुरुआत 25.10.2023 से होने वाला है। यात्रियों को Standard क्लास के लिए 24340 से लेकर 22780 रुपए और Comfort क्लास के लिए 36340 से लेकर 34780 रुपए का भुगतान करना होगा।
कहां घुमाया जाएगा?
Mahakaleshwar – Ujjain
Onkareshwar
Ram Jhoola & other temples at Rishikesh
Ganga Aarti – Haridwar
Kashi Viswanath Temple, Sarnath, Vishalakshi Temple, Ganga Aarti-Varanasi
Temple visits at Ayodhya
Triveni Sangam – Prayagraj
Visit India's most significant pilgrim destinations on Bharat Gaurav-Punya Teerth Yatra (SZBG08) starting on 25.10.2023 from Kochuveli.
Book now on https://t.co/i7LCJ8rRyh#azadikirail @incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 14, 2023