कई देशों में घूमने का मौका मिलता है
आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों को कई देशों में घूमने का मौका मिलता है। भारत गौरव ट्रेन की मदद से यात्रियों को किफायती कीमत में घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आसानी से घूम सकते हैं। समय समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की व्यवस्था की जाती है।
कितने दिन की होगी यात्रा?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 12 दिन और 11 रातों की होगी। काफी कम कीमत में यात्रियों को घूमने का मौका मिल रहा है। आईआरसीटीसी की तरफ से इस दौरान यात्रियों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। टूर पैकेज 11.12.2023 से लेकर 22.12.2023 तक मिलने वाली है।
कहां घुमाया जाएगा?
Renigunta: Tirupati Balaji Temple
Kudalnagar: Meenakshi Aman temple
Rameshwaram: Ramnathswamy Temple
Kanyakumari: Kanyakumari temple, Vivekananda Rock
Trivandrum: Sri Padmanaswamy temple
Markapur: Mallikarjuna Jyotirling Temple
Discover South #India's finest gems on a spiritually satisfying journey on the #IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train.
For booking & details, visit https://t.co/CpilT3BUJh#BharatGaurav #DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/eiE2h5O5sb
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 22, 2023
कितना लगेगा शुल्क?
यात्रियों को इस टूर पैकेज के लिए इकोनॉमी क्लास में ₹ 22,750/-, Standard क्लास में ₹ 36,100/- और Comfort क्लास के लिए ₹ 39,500/- का भुगतान करना होगा।