Skoda Company की जुलाई 2023 वाले महीने में इंडियन कार मार्केट में जितनी भी गाड़ियां बिकी है, उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकल कर आ गई है और जुलाई 2023 वाले महीने में कंपनी के टोटल 4,207 यूनिट बिके हैं। इस आर्टिकल में कंपनी की जुलाई 2023 वाले महीने में बिकने वाली टॉप 3 गाड़ियों की सेल के बारे में बताया गया है।
Skoda Company की बिकी है यह 3 सबसे ज्यादा गाड़ियां
पहले नंबर पर Skoda Kushaq है
इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर Skoda Kushaq है। इस गाड़ी के जुलाई 2023 वाले महीने में टोटल 2,394 यूनिट बिके हैं। अगर इस गाड़ी की सेल को जुलाई 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो जुलाई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 2,064 यूनिट बिके थे। साल-दर-साल 330 यूनिट का इजाफा हुआ है इस गाड़ी की सेल में।
दूसरे नंबर पर Skoda Slavia है
इस गाड़ी के जुलाई 2023 वाले महीने में टोटल 1,654 यूनिट बिके हैं। अगर इस गाड़ी की सेल को जुलाई 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो जुलाई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 1,895 यूनिट बिके थे। साल-दर-साल -241 यूनिट का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है इस गाड़ी की सेल में।
तीसरे नंबर पर Skoda Kodiaq है
इस गाड़ी के जुलाई 2023 वाले महीने में टोटल 159 यूनिट बिके हैं। अगर इस गाड़ी की सेल को जुलाई 2022 वाले महीना से तुलना करें, तो जुलाई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 110 यूनिट बिके थे। साल-दर-साल 49 यूनिट का इजाफा हुआ है इस गाड़ी की सेल में।