भारत स्वच्छ ऊर्जा की तरह बहुत तेजी से बढ़ रहा है और 2070 के आते-आते भारत कार्बन न्यूट्रल देश बनने के लिए प्रयासरत है. ऐसी स्थिति में वैसे ऊर्जा उद्योग जो नवीनीकृत ऊर्जा पर काम कर रहे हैं वह काफी चर्चा में है. इस क्रम में Suzlon Energy के शेयर काफी ज्यादा चर्चा में है.
Suzlon Energy के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली लेकिन उतनी ही तेजी से देखते ही देखते गिरावट भी आने लगी है.
कंपनी के शेयर ने आज 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर बाजार खुलने के साथ ही बनाया और 27.05 का आंकड़ा छुआ लेकिन खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली और कंपनी के शेयर 24.60 रुपए तक 10:05 पर पहुंच गए थे.
1 दिन में अगर शेयरधारकों के उतार-चढ़ाव के बीच के फासले की बात करें तो वह लगभग ढाई रुपए का आ रहा है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर कई एक्सपर्ट ने बढ़िया रेटिंग दिया है और शेयर को ₹30 और ₹35 के टारगेट के साथ खरीदने के लिए कहा है. इससे पहले जब सुजलॉन एनर्जी कैसे यार ₹12 के आसपास थे तब वैशाली पारीक ने इस शेयर के टारगेट को ₹18 और ₹22 बताया था जो कि हाल ही के दिनों में टच हुआ है.