कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में करेंसी बरामद की
Airport पर त्रिची कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में करेंसी बरामद की है जिसे आरोपियों के द्वारा तस्करी की कोशिश की जा रही थी। यह जांच 3 सितंबर को की गई थी जिसमें एयर इंडिया की Flight से यात्रा कर रहे आरोपी के पास भारी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद की गई है।
बेहद ही शरीर तरीके से छुपाया गया था रकम
बताते चलें कि आरोपियों में बेहद ही शातिर तरीके से रकम को छुपाया था। उन्होंने विदेशी करेंसी के नोट को मोबाइल फोन और चार्जर के अंदर छिपा कर रखा था। त्रिचि से दुबई जा रही इस एयर इंडिया की उड़ान संख्या 611 की जांच के दौरान इन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई।
आरोपी के पास जो विदेशी करेंसी बरामद की गई है वह 50,000 सऊदी अरब रियाल है। इनकी कीमत 10 लाख 75 हजार रुपए है।