यात्रियों के लिए सेफ्टी प्रोटोकॉल है जरूरी
Flight में सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होता है ताकि सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके बावजूद भी कई बार ऐसे यात्रियों की जानकारी मिलती है जो इन नियमों का उल्लंघन करते हैं दूसरे की जान को खतरे में डालते हैं।
रविवार को Kolkata-Bengaluru flight में एक ऐसे ही यात्री की जानकारी मिली जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहा था। 37 वर्षीय Central Reserve Police Force (CRPF) head constable को फ्लाइट के रेस्ट रूम में बीड़ी पीते हुए पाया गया था।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
3 सितंबर को IndiGo flight 6E-487 ने कोलकाता के Netaji Subhas Chandra Bose International Airport से उड़ान भरी थी। धुएं की स्मेल आने के बाद जांच की गई और पता चला कि आरोपी बीड़ी पी रहा था। पकड़े जाने पर आरोपी ने बीड़ी को टॉयलेट में फ्लैश कर दिया लेकिन उसके पास मैचबॉक्स बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
स्मोकिंग के कारण फ्लाइट क्रैश होने तक की घटनाएं सामने आई है। इसीलिए विमान में स्मोकिंग पर पाबंदी लगाई गई है।