Toyota Hyryder Waiting Period September 2023: अगर आप ऐसे गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं जिसमें नए और एडवांस फीचर भरपूर मिलते हो और जो गाड़ी की माइलेज हो वह भी काफी अच्छी हो, तो आपके लिए टोयोटा कंपनी की हायराइडर SUV एक अच्छा ऑप्शन होगी, जिसे आप खरीद सकते हो।
Toyota Hyryder Waiting Period September 2023: 14 से 15 महीने का वेटिंग पीरियड है
इस गाड़ी का नया वेटिंग पीरियड अपडेट सामने आया है। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 9 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड है और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में 8 से 9 महीने का वेटिंग पीरियड है और CNG वेरिएंट में 14 से 15 महीने का वेरिएंट है गाड़ी की डिलीवरी लेने के लिए।
कीमत 10.86 लाख रुपए से शुरू होती है
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 10.86 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए से शुरू होती है। गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490 cc का इंजन दिया गया है।
गाड़ी में 27 kmpl की माइलेज मिलेगी
यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी में 27 kmpl की माइलेज मिलेगी। यह गाड़ी टू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ड्राइव टाइप के साथ ऑफर की जाती है।
जरूरी सूचना: यह वेटिंग पीरियड वेरिएंट, लोकेशन, कलर, अवेलेबिलिटी, डीलरशिप और दूसरे फैक्टर पर भी डिपेंड करेगा। इस वेटिंग पीरियड के बारे में और अधिक जानने के लिए आप अपने नजदीकी टोयोटा ऑथराइज्ड डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हैं।