Honda Elevate Waiting Period: होंडा कंपनी ने रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में अपनी मिड-साइज SUV एलीवेट को लॉन्च किया है। लोगों को यह गाड़ी खूब पसंद आई है और इस SUV की जो बुकिंग है, वह भी जोरदार तरीके से हो रही है, रिपोर्ट के अकॉर्डिंग इसे गाड़ी का जो हायर स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट है, उसमें 60% से ज्यादा टोटल बुकिंग हुई है।
Honda Elevate Waiting Period: वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंचा
3 जुलाई 2023 को ऑफिशियली होंडा के डीलर्स ने इस गाड़ी की बुकिंग लेना शुरू की थी और इस गाड़ी का जो वेटिंग पीरियड है वह 6 महीने तक पहुंच गया है। होंडा कार इंडिया के जो मार्केटिंग और सेल्स VP है, उन्होंने इस वेटिंग पीरियड के बारे में बताया है।
SV और V वेरिएंट में 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड
इस गाड़ी के SV और V वेरिएंट में 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड है, और इस गाड़ी की जो बुकिंग के नंबर है, वह बढ़े हैं जबसे यह गाड़ी इंडिया ने कार मार्केट में इस प्राइस सेगमेंट में कंपनी की तरफ से लांच की गई है और गाड़ी में कंपनी की तरफ से 4 वेरिएंट ऑफर किए जाते है।
बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख से शुरू होती है
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख से शुरू होती है। गाड़ी में 16 kmpl की माइलेज मिलेगी और यह गाड़ी फोर-व्हील ड्राइव (FWD) ड्राइव टाइप के साथ भी ऑफर की जाती है। यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है और गाड़ी में 1498cc का इंजन दिया गया है।