भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ. शेयर बाजार देखते ही देखते कल 20000 से ऊपर निफ्टी को ले गया. इस नए ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार पहुंच कर अपने निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा मुहैया कराया.
शेयर बाजार में आज भी कई ऐसे शेयर हैं जो बढ़िया मुनाफा उपलब्ध करा सकते हैं.
शेयर बाजार के एक्सपर्ट माने जाने वाली वैशाली पारेख ने आज के लिए ट्रेड सेटअप की जानकारी दी है जिसमें मन्नापुरम फाइनेंस, रेलटेल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इत्यादि शामिल है.
Mannapuram Finance.
इस शेयर को वैशाली के अनुसार ₹148 के भाव पर खरीदे जा सकते हैं वही इसको ₹157 के लिए टारगेट किया जा सकता है लेकिन ₹146 का स्टॉपलॉस लगाना भूलेगा.
RailTel.
इस शेयर को आप ₹248 के भाव पर खरीद सकते हैं और टारगेट ₹270 रखते हैं तथा खरीदारी करते वक्त ₹244 का स्टॉपलॉस लगाना ना भूलें.
Power Grid Corporation.
इस शेयर को आप ₹264 के भाव पर खरीदें और ₹277 का टारगेट लें तथा स्टॉपलॉस को 2 से ₹61 तक जरूर सेट करके रखें।
1] Manappauramm Finance: Buy at ₹148.50, target ₹157, stop loss ₹146.
2] RailTel: Buy at ₹248, target ₹270, stop loss ₹244.
3] Power Grid Corporation: Buy at ₹264.50, target ₹277, stop loss ₹261.
ऊपर दी गई सारी जानकारी विशेषज्ञ वैशाली पारेख के अनुसार हैं और अगर आप निवेश करने जा रहे हैं तो इसे केवल एक एक्सपर्ट ऑपिनियन के तौर पर ले और अपना रिचार्ज खुद करें उसके उपरांत बाजार में निवेश करें।