TATA Nexon EV Facelift 2023: टाटा मोटर्स कंपनी इंडियन कार मार्केट में नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वर्जन के फेसलिफ्ट को 14 सितंबर 2023 को लांच करेगी और इस गाड़ी की जो कीमत है उसे भी 14 सितंबर को ही कंपनी की तरफ से रिवील किया जाएगा।
TATA Nexon EV Facelift 2023: ₹21,000 दे करके कर सकते हैं बुक
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 2 बैटरी पैक के साथ कंपनी की तरफ से लांच की जाएगी, इस गाड़ी की बुकिंग 9 सितंबर 2023 से शुरू हो गई है। ₹21,000 दे करके आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को बुक कर सकते हैं। ऑफिशियल लॉन्च से पहले अब यह गाड़ी लोकल डीलरशिप भी पहुंचना शुरू हो चुकी है।
कीमत 15 लाख से शुरू हो सकती है?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नैक्सन इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 15 लाख से शुरू हो सकती है? यह इलेक्ट्रिक गाड़ी क्रिएटिव, फीयरलेस और एंपावर्ड 3 ब्रॉड वेरिएंट में ऑफर की जाएगी और इसकी जो क्लेम रेंज है वह 325 किलोमीटर की होगी मीडियम रेंज वेरिएंट के लिए और 465 किलोमीटर की होगी long-range वेरिएंट के लिए।
बेस वेरिएंट से ही सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग मिलेंगे
इस गाड़ी में बेस वेरिएंट से ही सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग कंपनी की तरफ से ऑफर किए गए हैं और साथ ही में इस गाड़ी में ऑल-न्यू इंटीरियर दिया गया है, जिसमें बड़ी 12.3 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगी वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ और 10.25 इसका फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगी।