Hyundai Exter SUV: इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी की अगस्त 2023 वाले महीने में टोटल जितनी भी गाड़ियां बिकी है, उनकी सेल रिपोर्ट निकल कर आ गई है। कंपनी की टोटल 53,830 गाड़ियां बिकी है और इसमें टॉप 3 बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू और हुंडई एक्सटर शामिल है।
Hyundai Exter SUV: टोटल 7,430 यूनिट बिके हैं
हुंडई कंपनी की Exter रिसेंटली भारत में लॉन्च हुई है। इस गाड़ी के अगस्त 2023 वाले महीने में टोटल 7,430 यूनिट बिके हैं और अगस्त 2023 में हुंडई की i10 नेओस के 7,306 यूनिट बिके है। वही हुंडई i20 गाड़ी के अगस्त 2023 वाले महीने में टोटल 4,896 यूनिट बिके हैं।
कीमत 6 लाख से शुरू होती है
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख रुपए से शुरू होती है। गाड़ी में 1197cc का इंजन है दिया गया है और गाड़ी में 19 kmpl की क्लेम्ड माइलेज मिलेगी। यह गाड़ी पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप में कंपनी की तरफ से ऑफर की जाती है।
सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं
इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं और EBD के साथ ABS इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी टाटा मोटर की पंच को कड़ी टक्कर देती है।