23 वर्षीय आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मंगलवार को Bengaluru Police Commissioner B Dayananda ने घोषणा की है कि एक 23 वर्षीय Bommaluru Lakshmipathi नामक IIIT ग्रेजुएट को गिरफ्तार किया है जिस पर करोड़ों की हेरा फेरी का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।
इस बात की जानकारी मिली है कि वह दिसंबर में अपनी नौकरी छोड़कर दुबई भी कुछ समय के लिए काम करने के लिए गया था।
आरोपी ने Reward360 का वेबसाईट किया हैक
इस बात की जानकारी मिली कि आरोपी ने Reward360 का वेबसाईट हैक कर लिया था और गिफ्ट वाउचर को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया था। आरोपी ने कॉलेज के दिनों से ही हैकिंग सीखनी शुरू कर दी थी। आरोपी ने करीब 4 करोड रुपए की ठगी की जिसे लेकर वह दुबई में सेटल होना चाहता था।
लेकिन Reward360 को यह कंप्लेन मिली कि उसके ग्राहक गिफ्ट वाउचर रिडीम नहीं कर पा रहे हैं तब मामले की जांच शुरू हुई। बाद में यह पता चला की सबसे ज्यादा वाउचर केवल एक ही अकाउंट को मिला है। फिर आरोपी की गिरफ्तारी हुई। आरोपी के पास 5.26 kg सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत Rs 3.40 करोड़ है।