लोगों को रखनी चाहिए सही जानकारी
सोशल मीडिया के द्वारा आसानी से फ्रॉड खबरें फैल जाती हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को सही खबरों की जानकारी रखना काफी जरूरी है। लोगों को फर्जी खबरों से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। अगर आपके पास भी कोई खबर आती है तो उसकी सत्यता की जांच की बिना उस पर यकीन नहीं करना चाहिए।
वायरल हो रही है खबर
मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर से एक खबर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करता है तो उसके अकाउंट से पैसे कटेंगे।
मतदान न करने पर 350 रुपए कटेंगे अकाउंट से?
फर्जी खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जाता है कि अगर आप लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट से ₹350 कट जाएंगे।
फर्जी है खबर
PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को फर्जी पाया है। बताया गया है कि ECISVEEP के द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। मतदान न करने पर आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे।
मतदान अवश्य करें
हालांकि मतदान न करने पर आपके अकाउंट से कोई भी रकम नहीं कटने वाली है लेकिन फिर भी एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान अवश्य करें।
क्या लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किए जाने पर बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए❓
जानें वायरल ख़बर की सच्चाई❕#PIBFactCheck:
🔶 यह ख़बर #फ़र्ज़ी है।
🔶 @ECISVEEP ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
🔶 जिम्मेदार नागरिक बनें, मतदान अवश्य करें!!
🔗 https://t.co/8EwXdkIPlF pic.twitter.com/ikFLUndfCh
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 15, 2023