Toyota Next-Gen EVs: हर कंपनी यही कोशिश कर रही है कि वह जल्द से जल्द अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करें, उनमें एडवांस फीचर भी ऑफर करें और इसके साथ जो गाड़ी की चार्जिंग रेंज है, उसे भी इंप्रूव किया जाए और गाड़ी में अच्छी चार्जिंग रेंज ऑफर की जाए और गाड़ी को कॉस्ट इफेक्टिव बनाया जाए।
Toyota Next-Gen EVs: एडवांस्ड बैटरी पैक ऑफर किया जाएगा
अब ऐसे रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है कि टोयोटा कंपनी जो अपनी अपकमिंग नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करेगी, जिसे वह 2026 तक लांच करेगा। उनमें एडवांस्ड बैटरी पैक ऑफर किया जाएगा हायर रेंज के साथ जो कि 40% कॉस्ट सेविंग होगी।
टोयोटा ब्रेक थ्रू बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है
टोयोटा कंपनी ऐसी ब्रेक थ्रू बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे टोयोटा कंपनी की इसके बाद जितनी भी अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी, वह ज्यादा सस्ती होंगी और वह ज्यादा सुरक्षित होंगी और एनवायरमेंट फ्रेंडली भी होंगी। उन गाड़ियों में अच्छी रेंज ऑफर की जाएगी मार्केट में जितनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी उनके मुकाबले में।