2023 BYD Atto 3: BYD India कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक SUV Atto 3 के 1 दिन के अंदर 200 से ज्यादा यूनिट बेचे, इस गाड़ी में 60.48 किलोवाट आर (kWh) की बैट्री कैपेसिटी दी गई है और इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 521 किलोमीटर की है, गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद।
2023 BYD Atto 3: कीमत 33.99 लाख रुपए से शुरू
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 33.99 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 34.49 लाख रुपए से शुरू होती है। इस गाड़ी को चार्ज होने में 10 घंटे का चार्जिंग टाइम लगता है और इस गाड़ी में 440 लीटर की बूट स्पेस कैपेसिटी मिलेगी, यह गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में अवेलेबल है।
सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं
इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी हुंडई कंपनी की कोना इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देती है। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं और साथ ही में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) भी दिया गया है और साथ ही में इस गाड़ी में नए एडवांस फीचर भी ऑफर किए गए हैं।