अवैध काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही
KUWAIT में अवैध तरीके से काम करने वाले और रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। General Department of Security Relations and Media ने घोषणा की है कि कानून की सुरक्षा के लिए कई इलाकों में जांच चल रही है। इस दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
General Department of Criminal Investigation ने कहा है कि Money Crimes Department ने सफलता पूर्वक आरोपियों के दो नेटवर्क के बारे में पता लगाया है जो कि लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे कमा रहे थे।
आरोपी लोगों के साथ कर रहे थे ठगी
अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अलग-अलग नागरिकता के हैं। इन आरोपियों की दो ग्रुप के बारे में पता चला है जो ऑनलाइन लोगों के साथ ठगी किया करती थे। जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ लिया गया है।
इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी लोगों से फार्म जमा करने के 48 घंटे के अंदर लोन देने का वादा करते थे। आरोपियों की झांसे में आकर लोग अपना कई अकाउंट खुलवा लेते थे और इन अकाउंट की सारी डिटेल और उसपर काबू आरोपियों का रहता था। आरोपी इन बैंकों का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए करते थे।