भारतीय स्टेट बैंक में करोड़ों रुपए के गबन का मामला आया सामने
बरेली में भारतीय स्टेट बैंक में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार फरीदपुर शाखा में 1.45 करोड़ रुपये का गबन किया गया है जिसके आरोप में पूर्व प्रबंधक लवनेश कुमार सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कैसे किया घोटाला ?
इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी यूनिवर्सिटी दस्तावेज और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर 17 खाता धारकों के नाम पर लोन लेकर अपने अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया था। यह भी पता चला है कि आरोपी शाखा प्रबंधक लवलेश का धोखाधड़ी में इतिहास पुराना है क्योंकि उसने पहले भी एक किसान के साथ लोन के नाम पर इसी तरह के धोखाधड़ी की थी।
यह भी बताया गया है कि आरोपी को अंकित जायसवाल, विवेक भारती, भावना ग्वाल, सावित्री देवी, प्रीति सिंह आदि लोगों का सहयोग प्राप्त था जिसकी मदद से वह आसानी से लोगों के साथ ठगी करता था। कई लोगों को सरकारी नौकरी में दिखाकर लोन दिया गया है जबकि वह बेरोजगार हैं।