एंड्रॉयड फोन का करते है इस्तेमाल तो रहें सावधान
बढ़ती तकनीक के साथ फ्रॉड की भी घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। साइबर क्राइम की मदद से भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में ‘ट्रांसपेरेंट ट्राइब’ पर CapraRAT मोबाइल रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) फैलाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह काम एक पाकिस्तानी हैकर के द्वारा किया जा रहा है। इससे संबंधित एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।
क्या मकसद है हैकर का?
बताया गया है कि इसका मकसद भारत की सैन्य और राजनयिक जानकारी हासिल कर भारत को नुकसान पहुंचाना है। CapraRAT की मदद से आरोपियों के पास आपके फोन का अधिकतर डाटा चला जाता है। इन ऐप्स की लिस्ट में com.Base.media.service, com.moves.media.tubes, com.videos.watches.share शामिल है।
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कि अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको लिंक भेजता है तो उसको क्लिक न करें। अजनबियों के साथ ज्यादा दोस्ती बढ़ाने या अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें।