जुर्माने से बच सकते हैं वाहन चालक
दुबई में वाहन चालकों के लिए नई सेवा शुरू की गई है जिसकी मदद से वाहन चालक आसानी से जुर्माने से बच सकते हैं। Dubai Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा official smartphone application ‘RTA Dubai’ पर ऑटो रिन्यूअल ऑप्शन की सेवा दी गई है।
पार्किंग फाइन मिलने के बाद अगर अपना टिकट रिन्यू करना भूल जाते हैं तो इससे आसानी से अपना टिकट रिन्यू कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं टिकट रिन्यू?
सबसे पहले अपने फोन में RTA app डाउनलोड करें। फिर अपना RTA account बनाएं। अगर पहले से ही आपके पास UAE Pass account या RTA account है तो उसी से लॉगिन करें। अगर रजिस्टर नहीं है तो रजिस्ट्रेशन कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
कैसे कर सकते हैं पार्किंग के लिए पेमेंट?
पार्किंग के लिए पेमेंट की बात करें तो उसे ऐसे भरा जा सकता है:
1. Apple Pay
2. DubaiNow account
3. SMS
4. Credit or debit card