तेजी से बढ़ रही हैं फ्रॉड की घटनाएं
मोबाईल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अलर्ट है। आजकल मोबाइल का इस्तेमाल करीब सभी लोग करते हैं। इस तरह फ्रॉड की घटनाएं में भी तेजी देखने को मिली है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बताते चलें कि यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले महेंद्र कुमार राठौर के साथ घटी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके फोन पर एक अननोन नंबर से कॉल आया था। जैसे ही उन्होंने फोन रिसीव किया उनके फोन से नेटवर्क चला गया।
नेटवर्क आते ही पैसा करने का मैसेज आया
अब जैसे कि उनके फोन में नेटवर्क आया उनके अकाउंट से पैसा कटने का मैसेज आया। यह पता चला कि उनके इंडियन बैंक से 2,30,038 रुपये और उनके यूनियन बैंक से 5,52,541 रुपये निकाल लिए गए हैं। इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है।