बहरीन में आरोपी पर लगाया गया लाखों रुपए का जुर्माना
बहरीन में एक व्यक्ति पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी कॉन्ट्रेक्टर को समय पर बिजली बिल न चुकाने के कारण भारी जुर्माना का सामना करना पड़ा है।
मेरी जानकारी के अनुसार अब कोर्ट ने कॉन्ट्रेक्टर को आदेश दिया है कि वह BD22,500 चुकाए। इसके अलावा आरोपी को आदेश दिया गया है कि वह Electricity and Water Authority (EWA) को बकाया पर 2% का ब्याज दर देना होगा।
EWA ने दर्ज कराई थी शिकायत
इस मामले में EWA ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि आरोपी के द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। यह भी बताया गया है कि ट्रायल के समय आरोपी गायब हो गया था और उसने खुद की बचाव में किसी तरह की दलील पेश नहीं की है। अधिकारियों के सपोर्ट में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने आरोपी को ब्याज के साथ जुर्माना भरने की सलाह दी है।